इस बार भी सफल ऑपरेशन का खिताब डॉक्टर ए एन तिवारी को मिला
सुलतानपुर-
जिला अस्पताल में अब ईएनटी विभाग की ओपीडी और सर्जरी को फिर से प्रारंभ हो चुकी हैं। जिसमें जिले के बहुत से मरीज इसका फायदा ले रहे है। इस जिले अस्पताल एक ऐसा भी समय था जब जिला अस्पताल खुद बीमारी की हालत से गुजर रहा था,खासकर अस्पताल में लंबे समय से चर्मरोग व नाक,कान,गला(ईएनटी)के डाक्टर होते हुए भी सर्जरी नही हो रही थी,हालाकि चर्मरोग के आज भी अस्पताल में डाक्टर उपलब्ध नही है,बहरहाल पूर्व में डाॅ.एसआर सिंह ईएनटी सर्जन के समय में मरीजों के नाक,कान व गले का आपरेशन होता रहा,उनके सेवानिवृत होते ही जिला अस्पताल में सर्जरी ठप्प पड़ गई। डाॅ.एस आर सिंह के बाद कई नाक,कान,गला रोग विशेषज्ञ आए लेकिन सर्जरी से दूर रहे, जिसका सबसे ज्यादा असर गरीबों पर पडा़,उन्हें आपरेशन के लिए प्राइवेट डाक्टरों का सहारा लेना पड़ता था,और भारी-भरकम रुपया खर्च करना पड़ रहा था,समस्या के निदान को लेकर मुख्य चिकित्साधिक्षक काफी लिखापढी़ व प्रयास में लगे रहें,आखिर में जिला अस्पताल को एक बेहतरीन ईएनटी सर्जन डाॅ.आदित्य नारायण तिवारी के रूप में मिल गया, डाॅ.एएन तिवारी पूर्व में जिला अस्पताल में बतौर ईएनटी सर्जन तैनात रहे,परंतु सर्जरी से वो भी दूर रहे,इसी दरम्यान उन्हें देश के सबसे बडे़ संस्थान (एम्स दिल्ली) में अपनी सेवाएं देने के लिए चले गए,लंबे समय एम्स में सेवाएं देने के बाद वापसी के बाद डा.एएन तिवारी ने पुनः जिला अस्पताल में दूसरी पारी की शुरूआत करते ही लगातार नाक,कान व गला रोग से ग्रसित मरीजों की सर्जरी शुरू की,अबतक दर्जनों सफल आपरेशन डाॅ.एएन तिवारी के द्वारा किए जा चुके है,डाॅ.तिवारी ने बताया की प्रत्येक बुद्ववार को इमरजेंसी की ओटी में सर्जरी तथा बाकी के दिनों में ओपीडी होती है।
के मास न्यूज पत्रकार अशोक कुमार