डॉक्टर अंबेडकर, भगत सिंह यूथ ब्रिगेड द्वारा मनाया गया बाबा साहब का महापरिनिर्वाण दिवस

0
7

 

अखण्ड नगर

आज दिनांक 8 .12.2024 को डॉक्टर अंबेडकर ,भगत सिंह यूथ ब्रिगेड के द्वारा बाबा साहब का महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया। बाबा साहब का परि निर्वाण 6 दिसंबर 19 56 में हुआ था । बाबा साहब का परिनिर्वाण पूरे भारत में ही नहीं पूरे विश्व में मनाया जाता है। इसलिए बाबा साहब का जन्मदिवस हो या परिनिर्वाण वह पूरे महीने मनाया जाता है। इसी उपलक्ष्य में ग्राम पंचायत बरामदपुर के रामलीला मैदान में एक कार्यक्रम आयोजित कर बाबा साहब को पुष्पांजलि अर्पित की गई । जिसमें तमाम अध्यापक व छात्र उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रधानाध्यापक रामबली गौतम बरामदपुर ने किया तथा संचालन का कार्य इंद्रमणि ग्राम बरामदपुर के द्वारा किया गया । वक्ताओं के रूप में डॉक्टर प्रेम शंकर सिंह असिस्टेंट प्रोफेसर इलाहाबाद विश्वविद्यालय, डॉक्टर जनार्दन असिस्टेंट प्रोफेसर इलाहाबाद विश्वविद्यालय, रूपम मिश्रा कवियत्री, शिवानी मिताक्षरा पीएचडी स्कॉलर इलाहाबाद विश्वविद्यालय, सीमा भारती एचडी लखनऊ विश्वविद्यालय, मनीष कुमार पीएचडी स्कॉलर इलाहाबाद विश्वविद्यालय विद्यालय आदि लोगों ने अपने वक्तव्य के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया। साथ ही साथ अरविंद कुमार अध्यापक बसखारी ने भी लोगों को संबोधित किया। कवियत्री रूपम मिश्रा ने नारियों को संबोधित करते हुए बताया कि आज हम जो कुछ भी हैं यह सब बाबा साहब की दिन है। अगर बाबा साहब नहीं होते तो हम लोगों की दशा अत्यंत दयनीय होती ।अतः हम लोगों को बाबा साहब का आभारी होना चाहिए ।क्योंकि बाबा साहब ने पुरुषों से ज्यादा हम महिलाओं के लिए त्याग किया है ।इसलिए हमको बाबा साहब का कृतज्ञ होकर के बाबा साहब को मानना चाहिए।
बाबा साहब ने हम महिलाओं के अधिकारों के लिए हिन्दू कोड बिल लाकर के हमको सशक्त बनाने का और हमको अधिकार दिलाने का काम किया है। जिसके ना पारित होने के कारण बाबा साहब को अपने मंत्री पद से इस्तीफा भी देना पड़ा। किंतु आज महिलाएं ही बाबा साहब को नजरअंदाज कर रही हैं
उपस्थित सभी वक्ताओं ने बाबा साहब के द्वारा किए गए त्याग और बलिदान की याद दिलाते हुए लोगों से शिक्षा के प्रति अत्यधिक जागरूक होने पर बल दिया गया। आधुनिक सरकार पर शिक्षा के प्रति उदासीनता बढ़ती बेरोजगारी और बढ़ते शिक्षा शुल्क पर भी चर्चा की गई। उपस्थित वक्ताओं के द्वारा संविधान तथा अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहने पर भी बल दिया गया। अध्यापक अरविंद कुमार बसखारी के द्वारा शिक्षित लोगों से समाज के लिए समय,धन तथा ज्ञान दान करने के लिए भी जोर दिया।
के मास न्यूज अखण्ड नगर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

three × 2 =