दोस्तपुर कड़ी टक्कर के बाद सपा के शकुंतला देवी हुई विजयी

0
143

सुल्तानपुर/दोस्तपुर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष पद पर प्रत्याशी शकुंतला देवी पत्नी रमेश सोनकर के सर पर सजा जीत का ताज। जीत के बाद पहुंचे पूर्व विधायक भगेलूराम ने माला पहना कर किया स्वागत। सुलतानपुर/
दोस्तपुर नगर पंचायत से अध्यक्ष पद पर चुनाव को लेकर भाजपा सपा बसपा में कांटे की टक्कर चल रही थी। जिसमें सभी को मात देते हुए शकुंतला देवी पत्नी रमेश सोनकर अपने प्रतिद्वंदी भारतीय जनता पार्टी के सोनी गौतम को कड़ी टक्कर देते हुए 841 मतों से विजय प्राप्त किया। समाजवादी पार्टी को कुल 2684 मत प्राप्त हुए। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ने लगी जबकि आंकड़ा देखा जाए तो कहीं अलग ही दिखाई पड़ता हैं। सपा प्रत्याशी ने 841 मतों से विजई होते हुए जनता का आशीर्वाद प्राप्त किया। नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर कितना मत किसे मिला।
1.आम आदमी पार्टी– मंजू -677
2.समाजवादी पार्टी -शकुंतला देवी -2684 वोट
भारतीय जनता पार्टी– सोनी -1762 वोट
ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन-{AIMIM}-संघप्रिया–39 वोट
बहुजन समाज पार्टी संजू लता पत्नी विवेक कुमार 1376 वोट
निर्दल प्रत्याशी कलावती 30,
किरण 712 वोट
भानमती 82 वोट
9.राजपत्ती 22 वोट
शांति देवी 89 वोट
सुदामा देवी 75 वोट
वोट नोटा 29 वोट
जीत के बाद जश्न में उपस्थित सपा पूर्व विधायक भगेलूराम, एडवोकेट अलीम राईन ,डब्लू यादव, आदि हजारों कार्यकर्तायो ने बधाई दी।

In