जलालपुर /अम्बेडकर नगर
अपना दल (यस) ने जलालपुर विधानसभा क्षेत्र स्थित अम्बरपुर कार्यालय पर विधानसभा अध्यक्ष अमरजीत कन्नौजिया की अध्यक्षता में एवं श्रवण कुमार के संचालन में भारतीय संविधान निर्माता स्वतन्त्र भारत के प्रथम क़ानून मंत्री डॉ भीमराव अंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस मनाया गया।उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अपना दल (यस) अम्बेडकर नगर अल्पसंख्यक मंच के जिलाध्यक्ष ख़लीक अहमद उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि ने डॉ भीमराव अंबेडकर के संघर्ष शील जीवन पर प्रकाश डाला।परिनिर्वाण दिवस पर रोशन लाल, वीर विक्रम सिंह, रामेश्वर, राम लोचन, राम पूजन, राम दरश, अरूण कुमार, याकूब अली, इरफान, मुशीर आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
जलालपुर से ख़लीक अहमद की रिपोर्ट
In