जलालपुर विधानसभा की कांग्रेस प्रत्याशी डॉ रागिनी पाठक ने नामांकन किया

0
269

जलालपुर-अम्बेडकरनगर:- अम्बेडकरनगर जिले की जलालपुर विधानसभा की प्रत्याशी डॉ रागिनी पाठक ने आज अपना नामांकन पत्र एक सेट में दाखिल किया।
डाॅ रागिनी पाठक ने नामांकन करने के उपरांत कहा कांग्रेस पार्टी की प्रतिज्ञा और क्षेत्र का विकास, किसान, युवा और बुनकरों के हित के लिए मैं संकल्पित हूँ। डा रागिनी पाठक ने कहा कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की प्रतिज्ञा है कि महिलाओं की सुरक्षा और समान अधिकार दिलाना पहली प्राथमिकता है, जलालपुर विधानसभा क्षेत्र में आज तक भाजपा का तथाकथित विकास नहीं पहुंचा है खोखले विकास के नाम पर जनता को ठगा गया, कांग्रेस विकास की रोशनी हर घर तक पहुंचायेगी, नामांकन के पूर्व जिला कांग्रेस कार्यालय पर जिलाध्यक्ष अमित कुमार वर्मा जितेंद्र के नेतृत्व में समस्त कांग्रेसजनों ने प्रत्याशी डा रागिनी पाठक और उनके प्रस्तावक आलोक कुमार पाठक का फूलमालाओं से स्वागत किया। इस दौरान डॉ विजय शंकर तिवारी, जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अवधेश कुमार मिश्र “बब्लू”, जिला उपाध्यक्ष गुलाम रसूल “छोटू”, सुखीलाल वर्मा, महिला जिला अध्यक्ष शिमला भारती, सै ऐतबार हुसैन “अक्कन”, शीतला प्रसाद श्रीवास्तव “सोनू” अख्तर अली, विपुल वर्मा, संतोष कुमार पाल आदि समेत सैकड़ों कांग्रेसजन मौजूद रहे ।

In