उत्तर प्रदेश ललित कला अकादमी का अध्यक्ष बनाये जाने पर गाजीपुर मे डॉ. सुनील कुमार विश्वकर्मा का हुआ स्वागत

0
12

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश ललित कला अकादमी के नवनियुक्त अध्यक्ष तथा काशी विद्यापीठ के ललित कला विभागाध्यक्ष डाॅ. सुनील कुमार विश्वकर्मा का आज वाराणसी से अपने गृह जनपद मऊ जाते समय जंगीपुर थाना क्षेत्र के शेखपुर में भाजपा जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा एवं ग्राम प्रधान धर्मेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीणों ने माल्यार्पण कर जय श्री राम व वंदेमातरम के नारे से स्वागत अभिनन्दन किया। इस अवसर पर डाॅ.सुनील कुमार विश्वकर्मा ने लोगों को सम्बोधित करते हुए अयोध्या धाम में स्थापित भगवान श्री राम की प्रतिमा का चित्र अपने हाथों से बनाने पर कहा, कि आप सबके मन मे जो श्रद्धा व सम्मान का भाव मेरे लिए उमड़ रहा है। मै तो सिर्फ एक कला का साधक हूं, चित्र बनाता हूं और बच्चों को चित्र कला पढाता हूं। इसके वजह से शायद प्रभु श्री राम ने हमें उस काम के लिए चुना था। और मुझे माध्यम बनाया उसके लिए, मै भगवान श्री राम के प्रति कोटि कोटि नतमस्तक आभारी हूं। उन्होंने कहा, कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ललित कला अकादमी का मुझे अध्यक्ष बनाया गया है। वह दायित्व मेरे लिए बहुत कठिन और गौरवपूर्ण है। उत्तर प्रदेश सरकार का मै आभारी हूं, जिन्होंने मुझे इस पद के माध्यम से बहुत ही गंभीर व गुरूत्तर जिम्मेदारी सौंपा है। इस दायित्व के माध्यम से मुझे पूरे उत्तर प्रदेश के कलाकारों के सम्मान व संवर्धन का अवसर मिला है‌। मुझे विश्वास है, आप सबके स्नेह और आशीर्वाद से इस जिम्मेदारी का मै सफल निर्वहन करूंगा। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा ने संचालन किया और कहा, कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार समाज और कला के प्रत्येक क्षेत्र में योग्यता और प्रतिभा का सम्मान करते हुए नेतृत्व प्रदान किया है। डाॅ. सुनील कुमार विश्वकर्मा के नेतृत्व में ललित कला के विस्तार व सम्मान का बहुत बड़ा अवसर मिला है। ग्राम प्रधान धर्मेन्द्र कुमार शर्मा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सबके प्रति आभार धन्यवाद व्यक्त किया। इस अवसर पर रुद्र कुमार पांडेय एडवोकेट, सुरेन्द्र कुमार शर्मा, जितेंद्र गुप्ता, जितेंद्र कुशवाहा, कमलेश यादव, मूरत यादव, प्रदीप विश्वकर्मा, राधे यादव, मनीष कुशवाहा, जोखन यादव, सुरेन्द्र कुशवाहा, चंद्रिका यादव, विपिन विश्वकर्मा सहित सैकड़ो की संख्या में मौजूद रहे।

जय प्रकाश चंद्रा, ब्यूरो चीफ गाजीपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

4 × two =