प्रधान द्वारा कराया जा रहा है नाली निर्माण का कार्य

0
129

अखंड नगर/विकास क्षेत्र अखंड नगर के अंतर्गतग्रामसभा मीरपुर प्रताप पुर में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजकुमार राजभर के द्वारा ग्राम सभा मीरपुर प्रतापपुर (गेठुआ) में नाली निर्माण कार्य किया जा रहा है। पिछले कुछ महीने से बारिश के कारण ग्राम सभा में कोई काम नहीं हुआ है।ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजकुमार राजभर द्वारा यह भी कहा जा रहा है। कि ग्राम सभा में जो कार्य अधूरा है। और जो कार्य अभी शुरू नहीं हुआ है। सबको वायदा के मुताबिक पूरा किया जायेगा। ग्राम सभा के किसी काम को छोड़ नहीं जाएगा यह हमारी प्राथमिकता है।

के मास न्यूज पत्रकार पवनेश कुमार अखंड नगर

In