अपनी ही पट्टे के जमीन पर बेदखल किए जाने से महिला और उसका पोते ने किया आत्मदाह का प्रयास तहसील में मची खलबली

0
97

गाजीपुर /कासिमाबाद तहसील मुख्यालय पर एसडीएम कार्यालय के सामने पट्टे की जमीन पर अधिकारियों द्वारा कब्जा नहीं दिलाने से आहत दादी और पोते ने अपने शरीर पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने का प्रयास किया ।पेट्रोल डालते देख आसपास के लोगों ने तुरंत पकड़ लिया।यह जानकारी मिलते ही अधिकारियों के हांथ पाव फूलने लगे ।आनन फानन में अधिकारियों ने एसडीएम कार्यालय में घंटो देर बैठाकर समझा बुझाकर कर पीड़िता की जमीन कब्जा दिलाने का आश्वासन देने पर घर लौट गए।वही इस आत्मदाह की घटना को लेकर पूरे तहसील क्षेत्र में हड़कंप मच गया और पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा।तहसील क्षेत्र के बहरामपुर गांव निवासी स्व राधे यादव के नाम वर्ष 1976 में कृषि के लिए भूमि आवंटित की गई थी। इस आवंटन के बाद पट्टीदारों द्वारा भूमि को लेकर विवाद शुरू हो गया ।इसलिए मौके पर कमजोर होने के कारण स्व राधे यादव का कब्जा नहीं हो सका। आत्म दाह का प्रयास करने वाली कलावती देवी पति स्व राधे यादव ने बताया कि पट्टे वाली जमीन पर मेरे विपक्षी विंध्याचल यादव एवं रामआंचल यादव अपना आए दिन कब्जा बढ़ाते हुए कब्जा कर लिया है और हम लोगों को काबिज नहीं होने दिया।जबकि इसके लिए सिविल कोर्ट से स्थगन भी लिया है ।जबकि उच्च न्यायालय भी गई हूं ।इसके बाद भी न्याय नहीं मिल पाया ।आज से 6 माह पूर्व मेरा पोता सचिन यादव को विपक्षियों द्वारा फर्जी मुकदमा कराकर दिया था जो चार माह बाद जेल से छुटकर आया है ।पीड़िता कलावती देवी ने बताया कि चार वर्ष से बार-बार तहसील और कचहरी का चक्कर लगाकर मेरा पुरा परिवार थक हार गया था ।जिससे अजीज आकर मंगलवार को एक बजे दोपहर में अपने साथ अपने पोते सचिन यादव 25 वर्ष के साथ पूरे शरीर पर पेट्रोल डालकर एसडीएम कार्यालय के सामने जलकर मरना चाहती थी । मुझे लोगों द्वारा बचा लिया गया ।लेकिन मुझे बार अधिकारियों की गुहार लगाने के बाद भी न्याय नहीं मिल रहा था।जैसे ही कचहरी परिसर में कलावती देवी और पोता सचिन यादव द्वारा पेट्रोल डालना शुरू किया है ।यह देख तहसील परिसर में हड़कंप मच गया है। आत्म दाह को देख लोगों ने मामला समझते देर नहीं लगी कुछ अधिवक्ता और फरियादियों ने मिलकर दोनों के पास से माचिस निकाल लिया और उन्हें समझा बुझा रहे थे ।आत्मदाह की जानकारी मिलते ही अधिकारियों के हांथ पाव फूलने लगे।तुरंत अपना अपना कार्यालय छोड़ एसडीएम राजेश प्रसाद, तहसीलदार जया सिंह मौके पर पहुंचकर पीड़िता से मिलते हुए अपने कार्यालय में ले गए। वहां पर क्षेत्राधिकार कासिमाबाद बलिराम, प्रभारी निरीक्षक महेंद्र सिंह यादव ,नायाब तहसीलदार अनुराग यादव सभी अधिकारी एसडीएम कार्यालय का कमरा बंद कर काफी घंटे तक समझाया और आश्वासन दिया की शीघ्र ही तुम्हारे जमीन पर कब्जा दिला दिया जाएगा। ऐसी हरकतें नहीं करनी चाहिए । इस संबंध में कासिमाबाद एसडीएम राजेश प्रसाद ने बताया कि पट्टे वाले जमीन पर पीड़िता कलावती के पति स्व राधे यादव द्वारा सिविल कोर्ट में मुकदमा दायर कर स्थगन लिया गया है जिसके कारण पैमाइश के साथ कब्जा दिलाना मुश्किल हो गया है ।पीड़ित के जमीन पर कब्जा दिला दिया जाएगा ।इसके लिए इससे आज से ही मुकदमा वापसी करवाई हेतु पीड़िता कलावती देवी सहमत हो गई हैं । जैसे ही यह मामला शांत हुआ है अधिकारियों ने राहत की सांस ली।वैसे इस घटना को लेकर पूरे तहसील क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है

गौतम कुमार कासिमाबाद तहसील संवाददाता के मास न्यूज़

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

5 × four =