रेलवे ट्रैक दोहरीकरण को लेकर चार दिन से रेलवे क्रॉसिंग बंद आवागमन हुआ ठप

0
75

शाहगंज / जौनपुर

जौनपुर जिला के थाना व कोतवाली शाहगंज क्षेत्र के नगर शाहगंज में रेलवे स्टेशन के ठीक सामने क्रॉसिंग के पास रेलवे ट्रैक का दोहरीकरण का काम चल रहा है इसी वजह से आज 4 दिन से हुआ क्रॉसिंग बंद आवागमन हुआ ठप राहगीर हुए परेशान
हम आपको बताते चलें कि शाहगंज नगर में स्टेशन के सामने दोहरीकरण रेलवे ट्रैक बनने की वजह से आज 4 दिन से लगातार दिन-रात रेलवे क्रॉसिंग बंद है रेलवे क्रॉसिंग बंद होने की वजह से हुआ आवागमन ठप मार्केट में आने जाने वालों के लिए करना पड़ रहा है परेशानियों का सामना
अगर किसी को फोर व्हीलर या बाइक से मार्केट में जाना है तो सुल्तानपुर बाईपास होते हुए रेलवे फुल से आजमगढ़ रोड होते हुए लोग मार्केट में जा रहे हैं

पत्रकार मनोज कुमार की रिपोर्ट

In