बरदह/तेज बारिश से कच्चा मकान गिरा महिला घायल पशु हुई मौत

0
179

आजमगढ़ बरदह थाना क्षेत्र के देहदुवार गांव में बीती रात तेज बारिश के बाद करीब 12:00 बजे रात में जब परिवार जन खाना खा कर के अपने रिहायशी कच्चे मकान में सो रहे थे तभी कच्चा मकान धराशाई हो गया जिसमें रेशमा पत्नी सभाजीत 40 वर्ष अपनी बच्ची 7 वर्षीय दिव्यांशी के साथ दब गई आसपास के लोगों ने घर गिरने की आवाज सुनकर के दौड़े और मकान की मिट्टी हटाकर के रेशमा और उसकी बच्ची दिव्यासी को बाहर निकाला जिसमें बुरी तरह से घायल रेशमा को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मार्टिनगंज पर परिजन ले आए वहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने रेशमा को हाय सेंटर जौनपुर के लिए रेफर कर दिया वही दिव्यांशी को प्राथमिक इलाज के बाद छोड़ दिया रिहायशी मकान में बगल में बाधा एक गाय का बच्चा और एक गाय बुरी तरह से घायल हो गए जिसमें बछवा की मौत हो गई सुबह राजस्व निरीक्षक सति राम राजभर मौके पर पहुंचकर के 78000 की छति का आकलन करके तहसील प्रशासन को दिया है खबर लिखे जाने तक रेशमा पत्नी सभाजीत की हालत नाजुक बनी हुई थी

In