अनुमति न मिलने के कारण बगैर मनोरंजन का लुफ्त उठाए वापस हुए श्रद्धालु व्यापारियों के चेहरे पर झलकती रही उदासीनता

0
134

गोविन्द साहब/अंबेडकरनगर 22 दिसम्बर 2023

अदूरदर्शिता एवं उदासीनता के कारण के गत वर्ष की तरह इस बार भी नहीं मिल पाई मुख्य पर्व गोविंद दशमी के मौके पर मनोरंजन के संसाधनों के संचालन की अनुमति अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं मिल पाने एवं जनपद मुख्यालय से लेकर तहसील मुख्यालय की हांच पांच में संचालन की अनुमति मिलने में हुई लेट लतीफी। मनोरंजन के संसाधनों का संचालन नहीं हो पाने के कारण श्रद्धालुओं का मेले में ठहराव नहीं हो पाया सुनिश्चित मनोरंजन के संसाधनों का लुत्फ उठाए बगैर वापस हुए श्रद्धालु।व्यापारियों को मुख्य पर्व के मौके पर ही तगड़ी आर्थिक चोट लग गई गत वर्ष की गलतियों को इस वर्ष भी नहीं किया जा सका सुधार, इस बार भी अनुमति देने में की गई लापरवाही।जिला अधिकारी द्वारा अनुमति के लिए 3 दिन तक सभी पटलों को आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने के लिए निरीक्षण भवन में ही स्थापित किए जाने की कही गई थी बात लेकिन उसपर भी नहीं किया गया कोई अमल। लिहाजा व्यापारियों को के चेहरे पर झलकती रही उदासीनता।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

eighteen + fifteen =