पत्नी के वियोग में युवक ने कुएं में कूद कर दी जान

0
20

 

मेहनगर (आजमगढ़) मेहनगर थाना क्षेत्र के बसिला गांव निवासी युवक ने बीती शाम कुएं में कूद कर अपनी जान दे दी परिजनों द्वारा शाम को शव को कुएं से निकलने का काफी प्रयास किया गया लेकिन कोई सफलता नहीं मिल पाई, आज सुबह जब रस्सी में कांटा लगाकर कुएं में डाला गया तो शव को बाहर निकाला जा सका बताया जा रहा है कि युवक शराब पीने का आदी था जिसके चलते उसकी पत्नी भी उसे छोड़कर चली गई पत्नी के वियोग में ही घटना को अंजाम देना बताया जा रहा है जानकारी के अनुसार मुकेश चौरसिया उम्र 30 वर्ष पुत्र स्वर्गीय विश्वनाथ चौरसिया ग्राम बसिला ने बुधवार की शाम 5:00 बजे पड़ोसी गांव खुटवा चक खुटवा के उतरी सिवान स्थित देईया नामक भीटे के समीप कुएं में चलांग लगा दी कुएं के थोड़ी ही दूरी पर गांव की महिला घास काट रही थी कुएं में आवाज सुनकर महिलाएं भूत-भूत कहते हुए गांव की तरफ भाग गई महिलाओं ने गांव में लोगों को इस बारे में जानकारी दी महिलाओं की बातों पर अमल करते , ग्रामीण कुएं के पास पहुंचे और, किसी तरह बाहर निकले इसके बाद प्रशासन को सूचना दिया गया प्रशासन आकर सबको बाहर निकाला पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया इस मामले की जांच में जुटी पुलिस

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

fourteen − seven =