सरकार के मनमानी रवैया से प्रधानों में रोष आंदोलन के लिए तैयार।

0
100

मोहम्मदपुर /आजमगढ़,विकासखंड मोहम्मदपुर में प्रधान संघ की बैठक हुई सरकार के मनमानी रवैया से प्रधानों में काफी रोष दिखा इस संबंध में प्रधानों ने एक ज्ञापन खंड विकास अधिकारी डॉ आराधना त्रिपाठी को सौंपा। बैठक को संबोधित करते हुए प्रधान संघ के अध्यक्ष जियालाल यादव ने कहा कि सरकार के मनमाने रवैये से प्रधानों में रोष है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार के रवैये के कारण ग्राम पंचायतों में हो रहे विकास कार्याे को कराने में मनरेगा आदि कार्यों मे दिक्कतें आ रही है। यहीं पर प्रधान संघ के उपाध्यक्ष चुन्नू इकबाल ने सरकार की घोर निंदा करते हुए कहा कि मनरेगा से लेकर निधि तक जो मजदूरी है राशि ₹213 है और मजदूरों को मजदूरी राशि 300 से 400 देना पड़ता है अब प्रधान कैसे इसको समायोजित करेगा प्रधान संघ के उपाध्यक्ष ने अपनी मांगे रखते हुए कहा कि सरकार मनरेगा की मजदूरी ₹400 करें अगर मजदूरी सरकार नहीं बनाएगी तो प्रधान मजदूरी नहीं दे पाएगा जोकि ग्राम विकास ने बांधा होगी तथा उन्होंने बताया कि (11) प्रतिशत गौशाला के लिए दिया जाता है जिसमें से सरकार प्रधान के निधि से ही निर्वहन करती है यह राशि सरकार प्रधान के निधि से नहीं बल्कि अलग से निर्वाह करें और पंचायत सहायक को जो राशि सरकार दे रही है उसको भी सरकार प्रधान के निधि से ना देकर अलग से दे इसी सब मांगों को लेकर प्रधानों में काफी रोष है और 16 जनवरी से प्रधान हडताल पर रहेंगे। इस दौरान इक़बाल उर्फ़ चुन्नू, अरविंद यादव पिंटू, अवधेश, मंतोष यादव, गुफरान अहमद उर्फ गुड्डू प्रधान, आबिद, जिला मीडिया प्रभारी जाहिद खान, जुलमधारी यादव, संतोष प्रधान, रफीक उर्फ गुड्डू, राजेश चौहान, मोहम्मद सऊद, चुन्नीलाल, संजय प्रधान, प्रधान दानिश,आदि लोग उपस्थित थे।

मोहम्मदपुर से महेश कुमार की रिपोर्ट

In