पुलिस की निष्क्रियता से दिन में ही होने लगी है चोरियां।

0
228

आजमगढ़ निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा चौकी अंतर्गत असीलपुर बाजार से सटे वन गांव में महावीर सोनकर पुत्र राम सरेख सोनकर के घर से मंगलवार को दोपहर में दिनदहाड़े ताला तोड़कर बेखौफ घूम रहे चोरों ने ढाई लाख रुपए के गहने सहित नकदी और अन्य कीमती सामान जिसकी अनुमानित कीमत लगभग ₹500000 बताई जा रही है चोरों ने बकायदा हाथ साफ करते हुए आसानी से निकल गए l

जानकारी के मुताबिक महावीर सोनकर का पूरा परिवार सावन माह के तीसरे मंगलवार को सुबह मां विंध्यवासिनी का दर्शन करने के लिए विंध्याचल गए हुए थे उनका लड़का रवि सोनकर मकान में ताला बंद करके स्कूल चला गया था मौका पाकर चोरों ने दिन में घर का ताला तोड़कर अंदर घुसे और बेखौफ होकर पूरे घर को छान डाला और घर में रखें नगदी जेवरात और अन्य कीमती सामान जिसकी लगभग अनुमानित कीमत ₹500000 रुपए पर साफ करके आसानी से निकल गए घटना की जानकारी पीड़ित परिवार को तब हुई जब रवि सोनकर स्कूल से पढ़कर घर आया ताला टूटा देख भौचक्का रह गया और इसकी जानकारी अपने परिवारजनों को दी दोपहर की सूचना होने के बावजूद भी निजामाबाद पुलिस 3 घंटे बाद मौके पर पहुंचकर छानबीन करके बैरंग वापस चली आई जबकि एक दिन पूर्व असीलपुर बाजार में ही होम्योपैथिक के डॉक्टर राम मिलन यादव पुत्र बलराम यादव निवासी ग्राम बाबूराम का पूरा की इस्पेलेंडर प्रो बाइक चोरों ने हाथ साफ किया था इस संबंध में डॉक्टर से बात करने पर उन्होंने बताया कि मैं सोमवार को ही निजामाबाद थाने पर लिखित तहरीर दे दिया हु अभी तक मुकदमा पंजीकृत नहीं हुआ है अभी मामला शांत नहीं हुआ कि तब तक दूसरे मामले को निजामाबाद पुलिस के सामने चुनौती दे डाली अब सवाल खड़ा का होता है निजामाबाद पुलिस पर जो चैन की नींद सो रही है और चोर अपना काम दिन में ही बेखौफ होकर कर रहे हैं । क्षेत्र में जोरों से चर्चा है और आम लोग डर के साए में अपना जीवन यापन कर रहे हैं । इस संबंध में सीओ सदर सौम्या सिंह से बात करने पर उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी नहीं है और घटना के संबंध में मैं कुछ भी नहीं बता पाऊंगी l

In