अम्बेडकरनगर। जैतपुर थाना क्षेत्र स्थित ग्राम पंचायत दौलताबाद निवासी एक 14 वर्षीय किशोर नेवादा बाजार से एक अगस्त को लापता हो गया था स्वजन की तहरीर पर पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज किया था
किशन पुत्र पन्नेलाल गत एक अगस्त को सुबह लगभग 10 बजे घर से मोबाइल फोन बनवाने की बात कहकर साइकिल से नेवादा बाजार के लिए निकला था। गायब किशोर की माँ चन्द्रकला की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। बताया जाता है कि उक्त किशोर मूल रूप से आजमगढ़ जनपद के अहिरौला थाना क्षेत्र स्थित अमगिलिया गांव का निवासी था जो पिछले काफी दिनों से अपने ननिहाल में रह रहा था। जैतपुर थाना प्रभारी विवेक वर्मा के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर जंगेश हुसैन के अथक प्रयास तथा उनकी पूरी टीम के सहयोग से नाबालिक बालक का पता चल गया। पुलिस की सक्रियता से एक मां पिता व परिवारजनों से बिछड़ने वाला मिल रहा है। जैतपुर थाना प्रभारी विवेक वर्मा ने बताया कि किशन पंजाब पुलिस की कस्टडी में है वीडियो कॉल बात हो गई है किशन के पिता से बच्चे की भी वीडियो कॉल बात हो चुकी है। उसको लाने के लिए उसके पिता के साथ पुलिस टीम रवाना हो चुकी है।
जैतपुर पुलिस के अथक प्रयास से 23 दिन पूर्व गायब हुए नाबालिक बच्चे का लगाया पता पुलिस टीम दूसरे प्रदेश रवाना
In