*जिला कांग्रेस महासचिव अफरोज आलम वेग ने शिलापट पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आयूब वेग का नाम पुनः अंकित करने के लिए अथक प्रयास किया*
अम्बेडकरनगर : देश की स्वाधीनता के लिए स्वाधीनता आंदोलन में भाग लेने वाले अम्बेडकरनगर जिले के टांडा तहसील के अलनपुर निवासी आयूब बेग का नाम टांडा विकास खण्ड के स्मारक पट्टिका पर पूर्व में अंकित था परन्तु किसी प्रकार से स्मारक पट्टिका टूट गयी और जब नयी पट्टिका लगायी गयी तो स्मारक पट्टिका में नाम अंकित नही किया गया उक्त बात की जानकारी होने पर अलनपुर निवासी सामाजिक कार्यकर्ता और जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव अफरोज आलम वेग ने 16 अक्टूबर 2021 को अपर जिला अधिकारी अम्बेडकरनगर को प्रार्थना पत्र देकर स्वाधीनता आंदोलन में भाग लेकर अम्बेडकरनगर जिले, टांडा तहसील और अलनपुर गांव को गौरवान्वित करने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आयूब वेग का नाम विकास खण्ड टांडा के स्मारक पट्टिका पर पुनः लिखे जाने की मांग की थी। जिस पर अपर जिला अधिकारी अम्बेडकरनगर अशोक कुमार कन्नौजिया ने खण्ड विकास अधिकारी टांडा की आख्या दिनांक 16 दिसम्बर 2021 के आधार पर नियमानुसार कार्यवाही का निर्देश देते हुए 3 जनवरी 2022 को जिला पंचायत राज अधिकारी अम्बेडकरनगर के पास भेज दिया गया। जिला पंचायत राज अधिकारी दिनाक 19 जनवरी 2022 को सहायक विकास अधिकारी टांडा को जांच के लिए भेज दिया गया। उक्त प्रपत्र को दिनांक 30 मार्च 2022 को ए डी ओ पंचायत को नियमानुसार कार्यवाही के लिए भेज दिया गया था। अंततः जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव अफरोज आलम वेग का अथक प्रयास रंग लाया स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ से पूर्व 14 अगस्त को टांडा विकास खण्ड परिसर में स्थिति शिलापट पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आयूब वेग का नाम पुनः अंकित किया गया।
जिला कांग्रेस महासचिव के अथक प्रयास से स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आयूब वेग का नाम शिला पट पर पुनः अंकित हुआ
In