अज्ञात कारणों से सात गूमटी जलकर के राख

0
180

शाहगंज / जौनपुर
जौनपुर जिला के थाना व कोतवाली शाहगंज क्षेत्र के ग्राम सूरिस में सात गुमती( खोखा ) जल करके राख ग्रामीणों ने मिलकर के किया चक्का जाम मिली जानकारी के अनुसार
आपको बताते चलें कि ग्राम सूरिस में रात्रि के लगभग म
2:00 बजे के करीब कुछ अज्ञात लोगों ने गुमटी में आग लग गई ज़ब गुमटी धू-धू करके जलने लगी तब कुछ ग्रामीणों ने देखा कि गुमटी जल रही थी लोगो ने शोर मचाया जिससे आस पास के लोग इक्क्ठा हो गए और अग्निशमन केन्द्र को सूचना देने पर मौके पर दमकल आकर के आग को बुझाया । लेकिन दमकल को आते-आते तबतक सात गुमटी जल करके राख हो गयी । जिससे ग्रामीणों ने आक्रोश में आकर के चक्का जाम कर दिया जब चक्का जाम कर दिया । जिसकी सूचना मिलने पर सी ओ व कोतवाल आकर के लोगों को समझाया बुझाया शाहगंज सीईओ ने कहा आप सबको जितना सामान जला हुआ है मुआवजा दिया जाएगा जिसका जिसका गुमटी जला हुआ है उनका इस प्रकार नाम है किशन , चेतई , लालमन , राम लवट , नफीस , चंदन , भीम आदि करके नाम है।

पत्रकार मनोज कुमार की रिपोर्ट

In