बीएसए के औचक निरीक्षण में एमडीएम और कम्पोजिट धनराशि में मिला गोलमाल

0
16

 

जौनपुर

 

 

बीएसए डॉ गोरखनाथ पटेल ने आज धर्मापुर ब्लाक के दो स्कूलों का औचक निरीक्षण मिला। इस दरम्यान शिक्षको की हाजिरी सौ प्रतिशत मिला लेकिन बच्चों की उपस्थिति नाम मात्र रही। एमडीएम और कम्पोजिट धनराशि में गोलमाल मिला। दोनो मामलों पर बेसिक शिक्षाधिकारी ने कड़ी फटकार लगाते हुए स्पष्टीकरण मांगा है। बीएसए के इस तेवर से जिम्मेदार टीचरों की हवाईयां उड़ती नजर आयी।

 

 

दूरभाष पर प्राप्त शिकायत पर त्वरित कार्यवाही करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ0 गोरखनाथ पटेल द्वारा शुक्रवार को अपरान्ह् 12ः35 बजे विकासखंड धर्मापुर के उच्च प्राथमिक विद्यालय पिलखिनी का औचक निरीक्षण किया गया।

 

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के निरीक्षण में विद्यालय में कार्यरत समस्त शैक्षणिक कर्मचारी विद्यालय में उपस्थित पाए गए। विद्यालय को प्राप्त कंपोजिट धनराशि कुल 50000 के सापेक्ष आय-व्यय पंजिका गत शैक्षिक सत्र 2023-24 से अद्यतन नहीं पाई गई। विद्यालय में कुल नामांकित 99 छात्रों के सापेक्ष भौतिक रूप से विद्यालय में सिर्फ 35 छात्र उपस्थित पाए गए। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मनोज कुमार गुप्ता द्वारा विद्यालय के छात्रों की अनुपस्थिति को छात्र उपस्थिति पंजिका पर दर्ज नहीं किया गया था। विद्यालय द्वारा मध्यान्ह भोजन पंजिका में गत तीन कार्य दिवसों में छात्रों के लाभार्थी संख्या क्रमशः 67, 72, 72 दर्ज की गई पाई गई। गत 03 कार्य दिवसों में दर्ज छात्र संख्या के सापेक्ष निरीक्षण तिथि को उपस्थित छात्र संख्या अत्यंत न्यून पाया जाना, संबंधित विद्यालय द्वारा मध्यान्ह भोजन योजना का दुरुपयोग किया जाना, प्रथम दृष्टया दृष्टिगत होता है। विद्यालय में छात्रों हेतु खेलकूद सामग्री का अभाव विद्यालय में पाया गया। विद्यालय में प्राप्त उपरोक्त गंभीर कमियों के कारण जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रधानाध्यापक को कड़ा स्पष्टीकरण जारी करते हुये निर्देशित किया कि क्यों न विभागीय कार्यवाही किया जाये इसका जवाब दें, तत्पश्चात जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा प्राथमिक विद्यालय पिलखिनी का निरीक्षण किया गया। विद्यालय में कार्यरत समस्त शैक्षणिक कर्मचारी विद्यालय पर उपस्थित पाए गए। विद्यालय में नामांकित कुल 97 छात्रों के सापेक्ष कुल 40 छात्र भौतिक रूप से विद्यालय पर उपस्थित पाए गए। विद्यालय को प्राप्त कंपोजिट धनराशि कुल 50000 के सापेक्ष आय-व्यय पंजिका प्रधानाध्यापक द्वारा उपलब्ध न कराए जाने पर बीएसए द्वारा प्रधानाध्यापक के विरुद्ध कठोर स्पष्टीकरण जारी किया गया कि क्यो न विभागीय कार्यवाही की जाये, इसका जवाब दें।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

20 − fifteen =