सुलतानपुर/के जी एम यू ट्रामा सेन्टर के चिकित्सकों के कथनानुसार मुकेश की दोनों किडनियां पूर्णतया खराब होने के साथ साथ लीवर फंक्शन भी काम करना बंद कर दिया था हार्ट में भी प्रॉब्लम बढ़ रही थी हीमोग्लोबिन 6 % था कुल मिलाकर शरीर के अंग काम करना बंद कर दिए थे वजह परिवार का आर्थिक तंगी की वजह से मुकेश के इलाज की तरफ ध्यान न देना पड़ा। बिना मां बाप के बच्चे की हालत आर्थिक तंगी की वजह से सही इलाज न होने के वजह से दिन प्रतिदिन गम्भीर बीमारी की तरफ बढ़ती गई जिलाधिकारी का बच्चे को बचाने का बेहतर प्रयास सराहनीय रहा परन्तु पत्रकार और जिलाधिकारी के संज्ञान में जब तक बच्चे का मामला आया तब तक बहुत देर हो चुकी थी फिर भी सुलतानपुर से लखनऊ तक के प्रशासन ने बच्चे को बचाने की हर संभव मदद की परन्तु तब तक काफी देर हो चुकी थी चिकित्सको के अनुसार ये पिछले 1 महीने से ही गम्भीर स्थिति में था लेकिन कम जनकारी के चलते गलत हाथों में गलत दवाइयों के इस्तेमाल का प्रभाव बच्चे के लिए जानलेवा बन गया। बच्चे में सहनशीलता कूट कूट कर भरी हुई थी जिससे वो अपना सारा दर्द अंदर ही अंदर पी लेता था ।
ईश्वर कभी किसी बच्चे के साथ ऐसा न करे।
के मास न्यूज सुलतानपुर
आर्थिक मजबूरी, अशिक्षित परिवार और जागरूकता का अभाव बना मुकेश की मौत का कारण
In