अम्बेडकर नगर, 17 जून, मोदी सरकार द्वारा बदले की राजनीति के तहत कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी को बंद हुये मामले में समन कर लगातार चार दिनों से ईडी पूंछताछ कर रही है जिला कांग्रेस अध्यक्ष अमित कुमार वर्मा कलेक्ट्रेट अम्बेडकर प्रतिमा पर आयोजित एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन को संबोधित कर रहे थे उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की हर गलत नीति को, चीनी अतिक्रमण, नोटबंदी, कृषि कानूनों,कोरोना महामारी की त्रासदी में पीड़ितों को मदद देने और सेनाभर्ती अग्निपथ योजना वापस करने के लिए मोदी सरकार का विरोध किया और राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष को प्रताड़ित करने के लिए मोदी सरकार ईडी जांच कर रही है, हम कांग्रेसजन इसका पुरजोर विरोध करते हैं लड़ेंगे और जीतेंगे।
जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष सै मेराजुद्दीन किछौछवी ने कहा कि देश के करोड़ों युवा सेना में भर्ती होने के लिए सालों साल तैयारी करते हैं मोदी सरकार ने देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया, बेरोजगार युवाओं को धोखा दिया और अग्निवीर के नाम पर गुमराह किया आज देश जल रहा है अफरातफरी चारों ओर है यह बंद होना चाहिए ।
कांग्रेस प्रदेश सचिव अमित जायसवाल ने कहा कि पिछले पांच सालों में गृहमंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह की सम्पत्ति सोलह हजार गुना बढ़ गयी उसकी ईडी जांच कब होगी मोदी सरकार की नीयत ठीक नहीं है।
जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अवधेश कुमार मिश्र “बब्लू” ने बताया आज कांग्रेस के केन्द्रीय नेतृत्व के आवाहन पर जनपद के समस्त कांग्रेसजनों ने कलेक्ट्रेट पर जिलाध्यक्ष अमित कुमार वर्मा की अध्यक्षता और मीडिया प्रभारी डा विजय शंकर तिवारी के संचालन में धरना प्रदर्शन कर ईडी जांच बंद करने और अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग की। महामहिम राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन न्यायिक तहसीलदार धर्मेन्द्र कुमार को सौपा गया।
धरने प्रदर्शन को मीडिया प्रभारी डा विजय शंकर तिवारी, सोशल मीडिया प्रभारी संजय तिवारी, जिला उपाध्यक्ष सुनील सिंह, गुलाम रसूल “छोटू”,महली प्रसाद राजभर, रवीश शुक्ला, सुखीलाल वर्मा, जय प्रकाश तिवारी, अनूप तिवारी, नगर अध्यक्ष अकबरपुर राजेश प्रजापति, ब्लाक अध्यक्ष अकबरपुर आदित्य नारायण तिवारी “बंटी”, ब्लाक अध्यक्ष कटेहरी नंदकुमार गुप्ता “दद्दू”, ब्लाक अध्यक्ष भीटी शोभनाथ कन्नौजिया, ब्लाक अध्यक्ष जलालपुर राजकुमार अग्रहरि, अजय पासवान, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ मो जियाउद्दीन अंसारी, विकलांग प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष राजेश वर्मा, अफरोज आलम वेग, किसान कांग्रेस के प्रदेश सचिव अमित कुमार यादव “संजय”, सूचना प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष दीपक वर्मा, इमरान गांधी, राम वचन शुक्ला, वी पी गौतम, अख्तर जमाल अंसारी, राजित राम वर्मा, राकेश वर्मा, सविता वर्मा, रेहाना बानो, नासिर अली, दूधनाथ कन्नौजिया, फतेहबहादुर वर्मा, विपुल वर्मा, राजनाथ दूबे, विशाल त्रिपाठी, सुनील गौड”गुड्डू”, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष जलालपुर बृजेश कुमार यादव, राम जी वर्मा, रीतेश तिवारी, मस्तराम शर्मा, संतोष कुमार पाल, मंसूर आलम आदि ने सम्बोधित किया।
राहुल गांधी जी की छवि खराब करने का षडयंत्र ईडी जांच बंद हो, अग्निपथ सेना भर्ती योजना वापस हो- अमित कुमार वर्मा जितेंद्र
In