शिक्षा संघ द्वारा जिलाधिकारी आजमगढ़ को ज्ञापन दिया शिक्षा संघ के लोगों ने कहां की बीएसऐं द्वारा कड़ी कार्रवाई के संबंध में

0
186

 

*आज दिनांक 13-09-2023 को उत्तरप्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद आज़मगढ़ के मांडलिक मंत्री श्री अतुल कुमार सिंह जी एवं जिलाध्यक्ष श्री अभिमन्यु यादव जी के नेतृत्व में सैकड़ो शिक्षकों के साथ उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ बदायूँ के जिलाध्यक्ष श्री संजीव शर्मा को द्वेषपूर्ण भावना से ,मनमानेपूर्ण तरीके से शिक्षक दिवस के दिन पुनः दूसरी बार किए गए निलंबन को निरस्त करने तथा बीएसए महोदया के द्वारा ऐसी द्वेषपूर्ण कार्यवाई किये जाने हेतु उन्हें निलंबित कर उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाई किये जाने से सम्बंधित ज्ञापन जिलाधिकारी* *आज़मगढ़ महोदय को सौंपा गया । मांडलिक मंत्री श्री अतुल कुमार सिंह जी ने कहा कि अगर बदायूँ जिला बेसिक शिक्षाधिकारी महोदया को निलंबित नहीं किया गया तो जनपद आज़मगढ़ से हजारों शिक्षक बदायूँ को कूंच करेंगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी शाशन प्रशाशन की होगी । इस मौके पर व.उपाध्यक्ष चन्द्रभान यादव,* *जिलामंत्री आशुतोष सिंह,जिलाकोषाध्यक्ष कृष्ण कुमार उपाध्याय,जिलाउपाध्यक्ष अरविंद तिवारी,लालगंज अध्यक्ष डॉ सत्यप्रिय सिंह,संजीव सिंह,मंत्री राकेश पाण्डेय,तहसील प्रभारी इन्द्रसेन सिंह,राधेश्याम यादव,निज़ामाबाद तहसील प्रभारी नीरज सिंह,हरगुन यादव,मार्टीनगंज तहसील प्रभारी श्यामबहादुर सिंह, पल्हना अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह,*बिलरियागंज अध्यक्ष योगेंद्र यादव,तहबरपुर अध्यक्ष रमाकांत यादव,कोयलसा अध्यक्ष राजेंद्र यादव,अतरौलिया अध्यक्ष रघुवीर सिंह, फूलपुर अध्यक्ष-बृजनाथ यादव,पवई अध्यक्ष-लालधारी यादव,जहानागंज अध्यक्ष- हृदयनाथ सिंह,अखिलेश चौबे,पल्हनी अध्यक्ष आलोक राय,अजमतगढ़ अध्यक्ष-सुनील गावस्कर,मुहम्मदपुर अध्यक्ष दिलीप कुमार द्विवेदी,तरवां अध्यक्ष बृजेश सिंह,जिला मीडिया प्रभारी नवीन कुमार पाण्डेय, आईटी सेल प्रभारी अश्विनी सिंह संतोष सिंह, पल्हना मंत्री सभाजीत पाण्डेय, फूलपुर मंत्री सुरेन्द्र यादव, शिवम सिंह,शाश्वत सिंह,प्रशांत सिंह,सहित सैंकड़ों की संख्या में शिक्षक प्रतिनिधि व शिक्षक उपस्थित रहे।*

In