खेतासराय(जौनपुर)
आपको बता दे कि विगत दिनों पूर्व जौनपुर जिले के खेतासराय थाना के बारा कला गांव में एक महिला पर विषाक्त पदार्थ लिखाने का आरोप उसी के गांव के व्यक्ति के द्वारा लगाया गया था कि
बारा कलां गांव निवासी धर्मेंद्र गौतम पुत्र श्री राम का आरोप था कि मेरी पटटीदार रीना देवी पत्नी अमरदीप मेरे बच्चे को घर से गोद में उठाकर ले गयी और विषैला पदार्थ खिलाने से मेरे पुत्र आरो की मौत हो गई जिसकी उम्र (1 वर्ष )थी गांव में दर्दनाक और भयानक घटना बनी हुई है जिसके कारण गांव और परिवार में सनसनी मची हुई है। मृतक के शव को दफना दिया गया यह घटना दिनांक 29/10/ 2022 की है ।जब यह मामला खुलासा हुआ तो तीसरे दिन पता चला कि गांव और परिवार के लोगों का आरोप है कि रीना पत्नी अमरदीप ने जहर खिलाकर मौत के घाट उतार दी आपको बता दें कि घर के परिवार और गांव के लोगों ने रीना से पूछा तो इस बच्चे को जहर क्यों खिलाई उसने जवाब दिया कि चूहा की दवा लाए थी। आरो गौतम, को खिलाकर चेक कर रही थी। जब परिवार वालों को मालूम पड़ा तो इसकी सूचना थाना खेतासराय में तारीर दिया थानाध्यक्ष ने आश्वासन दिया की आपका मामला संज्ञान में लिया गया है इस मामले को जांच करके उचित कार्यवाही किया जाएगा यह घटना आस पास के गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है। जिसको के.मास न्यूज ने प्रमुखता से प्रकाशित करने से खबर का असर देखने को मिला कि आज उक्त मामले के प्रकरण को गंभीरता लेते हुए प्रशासन भी सक्रिय दिखा। आपको बता दें की उक्त मामले के प्रकरण में क्षेत्राधिकारी शाहगंज, एसडीएम शाहगंज तथा खेतासराय थाना प्रभारी ने मामले की पुष्टि के लिए 5 दिन बाद शव को बाहर निकाल पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। अब देखना यह है कि इस मामले में महिला कहां तक दोषी सिद्ध होती है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर निर्धारित है ।
सब ब्यूरो चीफ संजय कुमार की रिपोर्ट