जलालपुर में बड़ी ही धूम से जश्न ए ईद मीलादुन्नबी मनाया गया

0
3

दिनांक 16/09/024 को जलालपुर एवं पूरे मुल्क में ईद मीलादुन्नबी बड़ी ही सौहार्द के साथ मनाया जा रहा है। आज इस मौके पे सुबह 6 बजे जलालपुर नगर में सब्बे बहारा का जुलूस ए मुहम्मदी निकाला गया जिसमें बड़े बूढ़े बच्चों ने हिस्सा लिया लोग नात ए शरीफ़ पढ़कर झूमते हुऐ नज़र आए। ऐसा मंज़र देख कर सभी नगर वासियों का दिल झूमने लगा। और वहीं लोग एक दूसरे को गले लगा कर मुबारक बाद देते हुऐ नज़र आए। नगर की गली गली झंडों और फूलों की लड़ियों से सजी हुई थीं। और वहीं दूसरी तरफ प्रशासन का सहयोग भी देखने को मिला जो काबिले तारीफ था। जुलूस के आगे और पीछे पुलिस प्रशासन अपनी मौजूदगी का अहसास करा कर लोगों को किसी भी तरह की प्रेशानी से मुक्त कर रहा था। और शहर के तमाम उलेमा और मौलाना आगे आगे चलकर जुलूस की शान बढ़ा रहे थे।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

3 × 2 =