बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया ईद मिलादुन्नबी का त्यौहार

0
0

जलालपुर/ अंबेडकर नगर
जिले के थाना क्षेत्र जलालपुर के अंतर्गत ईद मिलादुन्नबी का त्योहार बहुत ही धूमधाम से मनाया गया जिसमें थाना क्षेत्र जलालपुर का पुलिस प्रशासन मौजूद रहा । मालूम हो कि इस्लाम धर्म के आखरी पैगंबर हजरत मुहम्मद साहब की यौमे पैदाइश ईद मिलादुन्नबी का त्योहार रविवार को देर रात तक अकीदत के साथ मनाया गया थाना क्षेत्र जलालपुर के मोहल्ला काजीपुरा के फैजान ग्राउंड में अंजुमन फैजाने इस्लाम काजीपुरा के तत्वाधान में मजहबी कार्यक्रम हुए जिसमें जलालपुर क्षेत्र की स्थानीय अंजुमनो ने नातखवानी की मौके पर महमूद अहमद , नवाज अशरफ , मोहम्मद अरशद, मोहम्मद नैयर फराज अहमद , अब्दुल मुट्टलिब , रिहान अरशद , अजमल निजामी , मास्टर रकीब फारूक निजामी , मास्टर इसरार अहमद अनिसुर रहमान , नगर पालिका परिषद के चेयरमैन प्रतिनिधि हाजी कमर हयात आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे । क्षेत्र में महफिले मिलाद चलता रहा। क्षेत्र के प्रमुख मस्जिदों एवं घरों में शानदार सजावट देखते ही बनती थी त्यौहार के मद्देनजर कोतवाल जलालपुर द्वारा सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे।क्षेत्र में पुलिस प्रशासन द्वारा खास तैयारी की गई क्षेत्राधिकारी जलालपुर कोतवाल जलालपुर द्वारा पुलिस फोर्स के साथ क्षेत्र का भ्रमण किया गया।

खलीक अहमद की रिपोर्ट

In