ईदगाह में ईद की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से हुई संपन्न संपन्न

0
105

गाजीपुर/जनपद के सदर तहसील अंतर्गत विशेश्वरगंज चौराहे के पास ईदगाह में ईद की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से हुई संपन्न। आपको बताते चलें कि, ईद उल फितर के अवसर पर जनपद में शांति एवं उत्साह का माहौल रहा। और शांति पूर्वक ईद की नमाज अदा की गई। कानून व्यवस्था को देखते हुए जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा कैंप लगाकर नमाज के अंतिम समय तक वहां उपस्थित रहे। ‌ताकि लोगों द्वारा अदा की जा रही नमाज शांतिपूर्वक संपन्न हो सकें। जिलाधिकारी आए हुए प्रबुद्धजन से मुलाकात कर उनका हालचाल पूछती रही एवं लगातार शांति व्यवस्था हेतु सभी से अपील करते रही।‌ जिसमें उप जिला अधिकारी सदर ने उपस्थित बच्चों को चॉकलेट देकर ईद उल फितर की बधाई दी। जिला अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने समस्त क्षेत्र अधिकारी व थाना प्रभारी द्वारा नमाज के दौरान कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण शील रहते हुए। ईद उल फितर की नमाज को सकुशल संपन्न कराया गया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर, अपर जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी शहर एवं ग्रामीण, नगर पालिका ई.ओ. गाजीपुर तथा सदर तहसीलदार व भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर उपस्थित रहे।

जय प्रकाश चंद्रा
ब्यूरो चीफ, के मास न्यूज, गाजीपुर

In