एकल अभियान ने ठाना है, हरगांव के बच्चों को शिक्षित बनाना है

0
121

गाजीपुर, जिला के बैजनाथ इंटर कॉलेज मिश्रौलिया में आज एकल अभियान द्वारा संचालित ग्राम पंचायत स्तर पर एकल विद्यालय संघ के आचार्यों को टेबलेट वितरण का कार्य किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व विधायक जमानिया सुनीता सिंह व अंचल प्रभारी और राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव, विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष ओंकार नाथ राय, अंचल अध्यक्ष राजेश सिंह उपस्थित रहे। जिलाध्यक्ष ने आचार्यों को संबोधित करते हुए कहां कि, टेबलेट उन बच्चों के शिक्षा के लिए वितरित किया जा रहा है, जो इस युग में शिक्षा पाने के लिए असहाय और मजबूर हैं, हम लोगों का नैतिक दायित्व बनता है, कि हम लोगों के बीच असहाय लड़कों को आने वाले समय में भारत का नया भविष्य बनाया जा सके,और उनको ऐसा प्रशिक्षण दिया जाए कि, वह आने वाले समय में अपने आप को मजबूर न समझे, बैजनाथ इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अनुज मिश्रा द्वारा एकल अभियान के आचार्यों को प्रशिक्षित करने में भरपूर सहयोग और योगदान दिया गया, पूर्व विधायक सुनीता सिंह द्वारा आचार्यों को शुभकामना दिया गया जो टेबलेट का उद्देश्य है, उसे आप अच्छे से धरातल पर लावें जिससे आने वाला समय देश का सुनहरा समय हो सकें। इस अवसर पर डॉक्टर सारिका, पूजा श्रीवास्तव, विजय कुमार साहू, उदित मिश्रा, सूर्य प्रकाश, अनिल गुप्ता, शिवकुमार, सुमन वर्मा, पंकज, बिंदु, आरती, कंचन राय, कंचन यादव, बृजेश, बबलू, आदि लोग मौजूद थे।कार्यक्रम की अध्यक्षता ओंकार नाथ राय व संचालन शिव शक्ति शंकर ने किया।

जय प्रकाश चंद्रा
ब्यूरो चीफ, के मास न्यूज, गाजीपुर

In