चुनाव/191 विधान सभा कादीपुर से भगेलू राम को मिला समाजवादी पार्टी से टिकट-भगेलू राम ने जताया आभार

0
196

कादीपुर 26 जन./सुल्तानपुर के कादीपुर विधानसभा सीट से समाज वादी पार्टी ने सीटों का बंटवारा करते हुए अबकी बार भगेलू राम को उम्मीदवार बनाया है। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर समाज वादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सीटों का बंटवारा करते हुए भगेलू राम को यहां कि जिम्मेदारी सौंपी।
पूर्व में भगेलू राम इस कादीपुर विधानसभा से बहुजन समाज पार्टी से तीन बार विधायक रह चुके हैं। भगेलू राम एक जमीनी स्तर पर जुड़े हुए नेता हैं। इनकी लगभग सभी समाज में पकड़ है। इनकी अपनी व्यक्तिगत पहचान है।
सूत्रों के मुताबिक भगेलू राम के सपा में शामिल होने से सपा के कार्यकर्ताओं में जहां खुशी की लहर है वहीं दूसरी तरफ बहुत दिनों से आस लगाए बैठे उम्मीदवारों में अंदर काफी नाराजगी भी है ।
हालांकि इस नाराजगी की बात को भगेलू राम ने नकारते हुए कहा कि सभी संतुष्ट हैं। और सब लोग एक होकर चुनाव लड़ेंगे। तथा 2022 में समाज वादी पार्टी की सरकार बनाने का काम करेंगे।

केमास न्यूज़ सुल्तानपुर

In