उत्तर प्रदेश :समाजवादी पार्टी (SP) और पूर्वांचल के राजभर मतदाताओं में दबदबा रखने वाली सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) ने आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Assembly Elections 2022) गठबंधन (alliance) कर चुनाव लड़ने का बुधवार को औपचारिक ऐलान किया और राज्य में सत्तारूढ़ बीजेपी को चुनाव में खदेड़ने का आह्वान किया. सपा चीफ अखिलेश यादव ने कहा, ” BJP सत्ता में जिस दरवाजे से आई, उसे ओम प्रकाश राजभर ने बंद कर दिया है. बंगाल में खेला हुआ, UP में खदेड़ा होगा. आज पूरे मैदान में चारों तरफ पीला और लाल रंग (झंडा) दिख रहा है. ये देख दिल्ली और लखनऊ में बैठे लोग लाल पीला हो रहे होंगे.”सुभासपा द्वारा अपने 19वें स्थापना दिवस के मौके पर यहां आयोजित ‘वंचित पिछड़ा दलित और अल्पसंख्यक भागीदारी महापंचायत’ में सपा प्रमुख अखिलेश यादव और सुभासपा के अध्यक्ष व पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी के ‘खेला होबे’ के नारे की तर्ज पर उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए ‘खदेड़ा होवे’ का न
चुनाव 2022:सपा -सुभासपा गठबंधन का एलान,अखिलेश ने कहा बंगाल में खेला हुआ,यूपी में खदेड़ा होगा
In