शाहगंज / जौनपुर
जौनपुर जिला के थाना व कोतवाली शाहगंज के नगर में मोहल्ला भाटी निवासी अरविंद कुमार मौर्य बिजली के चपेट में आने से पूरी तरह झुलस गया
आपको बताते चलें कि रविंद्र कुमार मौर्य विगत 15 वर्षों से शाहगंज पावर हाउस पर लाइन मैन का काम करता है रविंद्र अपने परिवार का पालन पोषण करने के लिए विगत दिनांक 10 मार्च 2023 को लगभग 3:00 बजे बिजली के कार्य करने के लिए एरा कियाना मोहल्ले में ट्रांसफार्मर के कार्य हेतु गया हुआ था जब रविंद्र मौर्य ट्रांसफार्मर में तेल डाल रहे थे तो उसी वक्त 11000 बोल्ट का लाइट ट्रांसफार्मर में उतर गई लाइट उतरने की वजह से रविंद्र लाइन मैन पूरी तरह से झुलस गया आनन-फानन में मोहल्ले के लोग रविंद्र कुमार मौर्य को उठा कर सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है । जहां डॉक्टर के द्वारा हालत नाजुक बताई जा रही है ।
पत्रकार मनोज कुमार की रिपोर्ट