विधुत कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर

0
100

सुल्तानपुर/ उत्तर प्रदेश विधुत कर्मी ने अपनी मांगों को लेकर हड़ताल शुरू कर दिया है। उनका कहना है यदि उनकी मांगों को सरकार नही मानती है तो ओ पूरे प्रदेश में 72 घंटे बिजली काट कर हड़ताल करेंगे।जरुरत पड़ने पर समय और भी बढ़ाये जाने का संकेत भी दिया गया। पूरे प्रदेश में ये मामला देखने को मिल रहा है लगभग 27 लाख बिजली कर्मी का एक साथ हड़ताल पर जाना आम जनता के लिए मुसीबत बन सकता है। अगर इनके अनुसार बिजली 72 घण्टे के लिए काटी जाती है तो इस चिलचिलाती धूप में सबसे ज़्यादा नुकसान किसानों को होगा ।इसके साथ साथ बच्चों की पढ़ाई लिखाई ,पीने के पानी से लेकर कम्पनियों,फैक्टरियों पर इसका असर देखने को मिल सकता है। उनका कहना है कि ऊर्जा प्रबन्धन के शीर्ष प्रवंधन के हठकरिता के चलते बिजली कर्मी हड़ताल पर उतर आए है। इनकी माँग है कि पूर्व की तरह मिल रहे तीन पदोन्नति पदों ,समयबद्ध वेतनमान ,पावर सेक्टर एम्प्लाई प्रोटेक्शन एक्ट लागू करवाने,विधुत उपकेंद्रों पर परिचालन एवम अनुरक्षण की ओउटसोरसिंग को बंद करने,उपकेंद्रों का निर्माण एवं मरम्मत,संविदा कर्मियों के अनियमित बेतन को समान बेटन देने आदि। मुद्दों को लेकर बिजली कर्मियो ने हड़ताल करने का निर्णय लिया है। जबकि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों को निर्देश दे दिया है कि किसी भी प्रकार की कोई समस्या किसानों और आम जनता को नही होना चाहिये।

के मास न्यूज ब्यूरो सुल्तानपुर

In