इंटर नेट फेल होने से विद्युत कर्मी एवं उपभोक्ता परेशान

0
83

 

 

अखंडनगर (सुल्तानपुर)

विकासखण्ड अखंडनगर क्षेत्र के अंतर्गत बने विद्दुत् पॉवर हाउस पर कार्यरत विद्दुत् विभाग कर्मचारियों के साथ-साथ विद्दुत् बिल जमा करने वाले लोगों को भी इंटरनेट समस्या से कई दिनों तक पॉवर हाउस का चक्कर लगाना पड़ रहा है और लोग बिजली बिल नही जमा कर पा रहे हैं।. कभी इंटरनेट सेवा चालू हो जाती है तो कभी पूरा दिन गायब, जिससे लोगों की भीड़ पॉवर हाउस पर जमा रहती है. यहाँ पर उपस्थिति कुछ लोगों का कहना है कि माह के अंत तक यदि बिजली का बिल नही जमा हुआ तो 2 माह का बिजली बिल किस्त और 2 माह का बिजली बिल एक साथ जमा करना होगा, जिससे लोगों को आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

के मास न्यूज़ अखंडनगर सुलतानपुर

In