ग्यारह हजार बोल्टेज का तार एक व्यक्ति के ऊपर गिरा लखनऊ रिफर

0
345

अंबेडकरनगर/नेवादा : बिजली विभाग की घोर लापरवाही एक बार फिर सामने आई। बिजली विभाग (नेवादा हाइडिल) की लापरवाही के कारण आए दिन कहीं ना कहीं अप्रिय घटनाएं होती जा रही हैं जिसके फिर बड़ी घटना हो गई। 11000 वोल्टेज का तार जो कि जर्जर अवस्था में हो गया हैं। जबकि उसी रास्ते में स्कूल भी पड़ता है जिसमे हजारों बच्चे पढ़ते है। से होते हुए आगे चला गया है। जानकारी के मुताबिक महेंद्र कुमार मिश्र पुत्र राम मूरत मिश्र अपने घर के अहाते में 11 जुलाई शाम करीब 7:30 बजे चाय पी रहे थे की अचानक 11000 वोल्टेज तार जो जर्जर अवस्था में था टूट कर गिर गया जिसकी चपेट में आने से महेंद्र कुमार मिश्र अचेत अवस्था में हो गए आनन-फानन में मेयो हॉस्पिटल जलालपुर ले जाया गया जहां से उन्हें डॉक्टर ने लखनऊ के लिए रिफर कर दिया। हालत चिंताजनक बनी हुई है। बिजली विभाग की घोर लापरवाही से ना तो तारों को बदला जा रहा है और ना तो संबंधित अधिकारी की नजर पड़ रही है। ऐसी घटना कई बार हो चुकी है। पिछली बार हुई घटना में लोग लाश रखकर धरना भी दिये थे। फिर भी कानों तक जूं नहीं रेंगी आखिर बिजली विभाग केवल गरीब जनता का बिजली बिल ऊसूलने के लिए ही है। या बिजली विभाग कोई और बड़ी घटना का इंतजार कर रहा है आखिर क्या कारण है बिजली विभाग व संबंधित अधिकारी इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं।

In