ACC सीमेंट कंपनी के कर्मचारीयों ने आर्यन विल्डिंग मैटेरियल की दुकान पर लगाया प्रशिक्षण शिविर, राजगीरों को किया सम्मानित

0
17

अखंड नगर/ ACC सीमेंट कंपनी की तरफ से राजमिस्त्रियों को प्रशिक्षित एवं सम्मानित किया गया। प्रशिक्षण में ACC सीमेंट की गुणवत्ता को बताया गया। और कम्पनी के ACC अटूट बंधन ऐप से भी जोड़ा गया।प्रशिक्षण के बाद उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया ।बाजार में समय-समय पर बिल्डिंग मटेरियल की दुकानों पर सीमेंट कंपनियों की तरफ से कैंप लगाकर राजगीरों को सम्मानित एवं प्रशिक्षित किया जाता रहा है। एवं उन्हें कार्य करने के लिए औजार भी दिए जाते रहे हैं।इसी कार्यक्रम के तहत खुशामद पुर आजाद नगर बाजार में आर्यन बिल्डिंग मटेरियल की दुकान पर ACC सीमेंट कंपनी की तरफ से कंपनी के कर्मचारियों ने कैंप लगाकर राजगीरों को सम्मानित प्रशिक्षित और उपहार भेंट किया। इसे मौके पर कंपनी के कर्मचारी के अलावा दुकान के मालिक एवं क्षेत्र के लगभग बहुत से राजगीर उपस्थित रहे।

के मास न्यूज अखंड नगर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

two × four =