डीपीआरओ के आदेश के बाद भी कार्यालयों में अधिकारियों की चाकरी कर रहे हैं सफाईकर्मी

0
129

अंबेडकरनगर। शासन द्वारा चयनित आकांक्षात्मक विकासखंड टांडा, भीटी, भिंयाव में संचालित विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन में कार्यरत कर्मचारियों की शत-प्रतिशत नियुक्ति शासन की प्रथम प्राथमिकता है,उनके द्वारा अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निर्वहन किया जाना चाहिए किंतु तमाम सफाई कर्मियों को कार्यालयों में संबद्ध किया गया है। जिसके कारण तमाम सफाई कर्मी अधिकारियों की चाकरी कर रहे हैं और अपने मूल काम से दूर है। गांव में रहकर अपने कर्तव्य एवं दायित्व का निर्वहन नहीं कर पा रहे हैं।शासन स्तर से अधिकारियों को उच्च स्तर से निर्देश प्राप्त हुए हैं कि सफाई कर्मियों को उनके तैनाती के मूल गांव में भेजा जाए ताकि वह अपने कर्तव्यों को सही ढंग से निर्वहन कर सकें किंतु अधिकारियों की जोर जबरदस्ती के कारण वह आज भी कार्यालयों में जमे हुए हैं। कंप्यूटर ऑपरेटर से लेकर बाबू, चपरासी आदि का समस्त कार्य कर रहे हैं। डीपीआरओ अवनीश कुमार श्रीवास्तव ने ने अपने पत्रांक 1197 दिनांक 12 जुलाई 2023 के माध्यम से समस्त संबद्धता को समाप्त कर दिया है और सफाई कर्मियों को उनके तैनाती के मूल गांव में भेजने का निर्देश दिया है। देखना है कि डी पी आर ओ के इस आदेश का ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों पर कितना असर होता है।

In