गाजीपुर। थाना जंगीपुर अंतर्गत ग्राम सभा दयालपुर मे खलिहान की भूमि पर अवैध अतिक्रमित करने वाले पर चला बुलडोजर। आपको बताते चले कि, राजस्व टीम ने उच्च न्यायालय द्वारा दिये गए निर्देश का अनुपालन करते हुए नायब तहसीलदार मनिहारी के नेतृत्व में खलिहान की भूमि पर अवैध रूप से किये गए अतिक्रमण को खाली कराने के लिए दयालपुर पहुंची। और राजस्व टीम ने कई बार सूचना दिया, परंतु मौके पर जंगीपुर पुलिस शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए नहीं आई। नायब तहसीलदार मनिहारी रविरंजन ने अपनी काबलियत के बल पर दोनों पक्षो को समझा बूझाकर सीमांकन का कार्य करते हुए, अवैध अतिक्रमण को हटवाया। नायब तहसीलदार ने बताया कि, संबंधित मामले में उपजिलाधिकारी जखनियां के द्वारा थानाध्यक्ष जंगीपुर को निर्देश दिया गया कि, सीमांकन के समय मौके पर पर्याप्त पुलिस बल के साथ उपस्थित रहकर शांति व्यवस्था सुनिश्चित करें। परंतु जंगीपुर पुलिस को कई बार सूचना देने के बाद भी मौके पर पुलिस नहीं पहुची। अगर किसी प्रकार की कोई दुर्घटना हो जाता तो, जिम्मेदार कौन होता, देखा जाए तो एक तरफ जहां नायब तहसीलदार के द्वारा क्षेत्र में ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है, और अतिक्रमण करने वाले की खैर नहीं रहती है। लेकिन इस तरह से जंगीपुर पुलिस का गैर जिम्मेदाराना रवैया देखकर हैरानी हो रही है, कि जहां पर एसडीएम, नायब तहसीलदार, कानूनगो, लेखपाल आदि सरकारी कर्मचारियों की जंगीपुर पुलिस सुनवाई नहीं कर रहा है, तो आम जनता के साथ क्या हो रहा होगा। जब इस मामले के संबंध में थाना प्रभारी जंगीपुर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि, हमारे थाने पर पुलिस बल मौजूद नहीं था, इसलिए हम वहां पुलिस नही भेज पाये।
जय प्रकाश चंद्रा, ब्यूरो चीफ गाजीपुर