जनपद- मऊ /शिक्षा क्षेत्र रतनपुरा के प्राथमिक विद्यालय कइयाँ पर विद्यालय परिवार द्वारा गणेश चतुर्थी के दिन श्री गणेश भगवान जन्मोत्सव मनाया गया एवं विद्यालय की बच्चियों द्वारा नृत्य के माध्यम से गजानन की स्तूति की गयी। अंजनी कुमार सिंह ने बच्चों को भारत की भव्य सांस्कृतिक विरासत से जोड़ने क्रम में भगवान गणेश के माहात्म्य से परिचित कराते हुए बताया कि भगवान गणेश को विघ्नहर्ता कहा जाता है। साथ ही किसी भी मांगलिक कार्य में गणेश जी को प्रथम देवता या प्रथम निमंत्रण देवता के रूप में भी पूजा जाता है, इसलिए गणेश चतुर्थी का दिन गणेश जी की स्तुति में विशेष माना जाता है। गणेश जी की पूजा-अर्चना करने से गणेश जी की विशेष कृपा प्राप्त होती है। विद्यालय की छात्राओं अंजलि,यासमीन, नंदिनी, अनुष्का, अंशु द्वारा प्रस्तुत नृत्य ने सबका मन मोह लिया। विद्यालय की शिक्षिकाओं अंजलि, नन्दिनी तिवारी, सरिता सिंह, मीना ने छात्र छात्राओं की तैयारी कराने व सजाने में विशेष योगदान दिया। प्रमुख रूप से लालसा सिंह, बृजेश, एकमी, शारदा, जयप्रकाश सिंह आदि उपस्थित रहे।,,,केमास न्यूज ब्यूरोचीफ मऊ धर्मेन्द्र कुमार की रिपोर्ट
छात्राओं द्वारा गणेश चतुर्थी पर किया गया उत्कृष्ठ नाट्यकला
In