खेतासराय/ जौनपुर
जौनपुर जिला के थाना खेतासराय के अंतर्गत सफीपुर में एक नीम के पेड़ से दूध निकालने का मामला सामने आया है
हमारा देश आस्था और परंपराओं का देश है कोई किसी पर आस्था रखता है तो कोई किसी भी परंपराओं को मानता है आज ऐसे ही सफीपुर ग्राम सभा यादव बस्ती श्री बांके लाल यादव के घर पर एक पुराना नीम का पेड़ है उस नीम के पेड़ में से लगभग 2 महीने से लगातार दूध छूने का प्रक्रिया चालू है गांव वालों से बातचीत करने पर पता चलता है कि कोई वैज्ञानिक पद्धति बताता है तो कोई आस्था केंद्र बताता है तो कोई कहता है कि माता रानी का दिन है हम आपको बता दें कि सफीपुर ग्राम सभा में यह चर्चा का विषय बना हुआ है
पत्रकार मनोज कुमार की रिपोर्ट
In