सुल्तानपुर/लखनऊ बलिया राजमार्ग पर श्रीराम पुर चौराहे के पास लगी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति को अराजक तत्वों ने तोड़ा।मोतीगरपुर थाना क्षेत्र के छेदुआरी गांव से जुड़ा मामला।लगभग 28 वर्ष पहले ग्राम प्रधान द्वारा लगवाई गई थी मूर्ति।कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया कॉर्डिनेटर राजेश तिवारी ने घटना की कड़ी निंदा किया है , और प्रशासन से दोषियों का पता लगाकर कड़ी कार्यवाही की माँग किया है , उन्होंने ने कहा कि एक यह सब राष्ट्र को तोड़ने वाले तत्व हैं जो ऐसी घटना में शामिल हैं। इस सरकार में लगातार महत्मा गाँधी जी के प्रति घृणा का माहौल बनाया जा रहा है , कभी कोई उनके ऊपर प्रतीकात्मक गोली चलाता है कोई उन्हें अपशब्द कहता है, सरकार कोई ठोस कार्यवाही नहीं करती,इसी का परिणाम है कि अब उनकी मूर्ति तोड़ी जा रही है , प्रधानमंत्री विदेशों में जाकर उनकी मूर्ति के नीचे ही शरण लेते हैं, अगर सच में सरकार को बापू के प्रति श्रद्धा है तो तो इस मामले में तुरंत प्रभावी कार्यवाही करे,कांग्रेस पार्टी इस घटना का पुर ज़ोर विरोध करेगी हर स्तर पर हम इसकी लड़ाई लड़ेंगे,महात्मा गाँधी का अपमान इस देश का अपमान है।
के मास न्यूज सुल्तानपुर