स्मार्टफोन मिलते ही खिले छात्राओं के चेहरे

0
222

*जलालपुर/ अंबेडकर नगर* नगर जलालपुर स्थित मुलायम सिंह यादव महिला महाविद्यालय में बुधवार को 147 छात्राओ को स्मार्ट फोन का वितरण किया गया। कालेज के प्रबन्धक फूलचन्द यादव की अध्यक्षता में हुए समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री टाण्डा विधायक राममूर्ति वर्मा उपस्थित रहे। इस दौरान अतिथियों ने छात्राओं से स्मार्टफोन के जरिये बेहतर जानकारी हासिल करने का आह्वाहन किया। मुख्य अतिथि राम मूर्ति वर्मा ने कहा कि वर्तमान दौर में स्मार्ट फोन हर किसी की जरूरत बन गया है। छात्राओं को चाहिए कि वह इस का प्रयोग पढ़ाई के लिए ही करे और नई नई जानकारी हासिल करें। उन्होंने का कि छात्राएं स्मार्ट फोन के जरिये शैक्षिक सामग्रियों को डाउनलोड कर शिक्षा को और प्रभावी बना सकते हैं। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष जंगबहादुर यादव,प्रदेश सचिव राजेन्द्र चौधरी,जिला प्रवक्ता राजित राम यादव,संजय यादव,केशव पटेल व सोनू यादव ने छत्राओं को स्मार्टफोन के सदुपयोग पर बल दिया। इस दौरान छात्राएं स्मार्टफोन पा कर खिल उठी। उक अवसर पर मयाराम पटेल,रघुनाथ यादव, कालेज की डायरेक्टर सोनाली यादव, शुभम यादव,शिक्षिका हसन बानों समेत महाविद्यालय परिवार के सभी शिक्षक, शिक्षिका व बच्चे मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक नियाज तौहीद सिद्दीकी ने किया।
खलीक अहमद की रिपोर्ट

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

eighteen − 6 =