फक्कड़ बाबा की ऐतिहासिक धरती पर हुआ मेले की आयोजन

0
75

गाजीपुर /कासिमाबाद क्षेत्र के ऐतिहासिक फक्कड़ बाबा की तपोभूमि सूरवत गांव में रविवार को पारंपरिक मेले का आयोजन हुआ ।भारी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने श्री फक्कड़ बाबा के मंदिर पर प्रसाद चढ़ाया और परिवार की खुशहाली के लिए मन्नते मांगी।कार्तिक मास अष्टमी के दिन सूरवत गांव स्थित श्री फक्कड़ बाबा के मंदिर पर सुबह से ही प्रसाद चढ़ाने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही । इस गांव के लोगों ने बाबा को प्रसाद चढ़ाया। पूरे गांव में जश्न का माहौल था। गांव के लोगों ने आसपास और दूसरे क्षेत्रों से पहुंचे लोगों का सत्कार करते हुए दिखे और दूर दराज से पहुंचे विशाल मेले का लोगों ने खूब आनंद लिया । मेला कमेटी के द्वारा बिरहा का आयोजन किया गया था जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने खूब बिरहा का रसपान किया।वहीं महिलाओं ने श्रींगार के सामान की खरीदारी की तो बच्चों ने विभिन्न झूलों का आनंद लेते हुए खेल खिलौनों की खरीदारी की।

गौतम कुमार कासिमाबाद तहसील संवाददाता के मास न्यूज

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

5 − four =