आजमगढ मे जालसाज डॉक्टरों की गैंग बनाकर फर्जी हड्डी का हॉस्पिटल खोल कर ऑपरेशन धड़ल्ले से cmo की मिलीभगत से संचालन हो रहा है प्रार्थी रवि सेन से नेगी निवासी इटली थाना मेहनाजपुर जिला आजमगढ़ का मूल निवासी है इन्हीं के प्रार्थना पत्र पर मेहनाजपुर बाजार मे शांति हड्डी हॉस्पिटल का संचालन CMO के मिलीभगत से लगभग 7 वर्षों से किया जा रहा है जिसकी शिकायत माननीय मुख्यमंत्री जी से करने पर जाँच DGP को आदेशित किया गया DGP ने CO लालगंज को जाँच सौपी, CO की जाँच में जालसाजी गैंग का खुलासा होता है, नहीं हॉस्पिटल का कोई सर्टिफिकेट है पास न तो डॉक्टर होने का सर्टिफिकेट मिला और न ही हॉस्पिटल का रजिस्ट्रेशन मिला, मरीज़ जरूर भर्ती मिले, जिसका प्रमाण CO की रिपोर्ट से साबित हो रहा है, जिसको CO नें CMO से जाँच करके आख्या मागी है जिससे कि इस जालसाजी गैंग के खिलाफ कानूनी कार्यवाही हो सके जिसकी रिपोर्ट IGRS नंबर 12191240153077 पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी जिसमें माननीय मुख्यमंत्री जी के कार्यालय से जालसाजी गैंग के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने का आदेश जारी हुआ है अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई
पत्रकार गोसाई की बाजार