पारिवारिक कलह ने ले ली महिला की जान

0
74

कासिमाबाद(गाजीपुर)। कासिमाबाद तहसील के बरेसर थाना अन्तर्गत शक्कारपुर कला गांव में पारिवारिक कलह के चलते एक 45 वर्षीय महिला की मौत हो गई। आपको बताते चलें कि, कमलावती देवी की शादी 20 साल पहले राजेंद्र राम के पुत्र संजय राम से हुआ थी। कमलावती देवी का मायका बिरनो थाना अंतर्गत ग्राम पारा में पड़ता है। कमलावती देवी के मायके वालों का कहना है कि, ससुराल वाले लोग जब से शादी हुई तब से लेकर अब तक कमलावती देवी को बहुत मारते पीटते और सताते आ रहे थे। पति पत्नी के बीच में कई बार समझौता हुआ लेकिन इसके बावजूद भी झगड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा था। झगड़ा के दौरान कई बार कमलावती देवी अपने मायके चली जाती थी, लेकिन उनका पति उनको बहला फुसलाकर अपने घर ले कर के आ जाते थे। तथा कुछ दिन बीतने के बाद फिर परिवारिक कलह चालू हो जाता था। दिनांक 08. 06. 2023 के रात जब खाना पीना खा कर सब लोग सो जाते है। और सुबह देखते है कि कमलावती देवी देर सुबह तक नहीं जगी, तब घर वालों को कुछ अनहोनी की शंका होने पर घर वाले इसकी सूचना पुलिस को देते हैं। बरेसर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा की कमलावती देवी मृत अवस्था में घर के अन्दर पड़ी हुई थी। यह घटना होने से एक दिन पहले यानी 8 जून को मृतिका बरेसर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी की मेरे साथ मेरे घर के लोग मुझे जान से मारने का योजना बना रहे हैं। लेकीन इस पर पुलिस कोई खास कदम नही उठाई और अंत में 9 जून को कमलावती देवी की मृत्यु हो गई। इसकी सूचना पाकर ससुराल वाले लोग बरेसर थाना पर प्राथमिकी दर्ज कराने पहुंचे। और मायके वालों ने ससुराल वालों पर हत्या का इल्जाम लगाए। लाश को पोस्टमार्टम के लिए गाजीपुर भेज दिया गया है। पुलिस ने आश्वासन दिया कि, पीएम रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के उपर सख्त से सख्त कार्रवाई होगी।

गौतम कुमार
कासिमाबाद तहसील संवाददाता, के मास न्यूज, गाजीपुर

In