छुट्टा पशुओं से हुआ किसान हुआ परेशान

0
94

 

सरपतहा / जौनपुर

जिला के सरपतहा थाना क्षेत्र के मानपुर गैरवाह ग्राम सभा में छुट्टा पशुओं के द्वारा हो रहे हैं किसान परेशान

हम आपको बताते चलें कि गैरवाह ग्राम सभा में छुट्टा पशुओं के द्वारा हो रहे हैं किसान परेशान बता दें कि किसानों की फसल लगभग लगभग पक चुकी है किसान इस समय अपने अपने खेतों में सरसों निकालने व गेहूं काटने का कार्य कर रहा है उसी बीच अभी भी बहुत सारी फसलें गेहूं के खेतों में खड़ी है लेकिन क्षेत्र में इतना छुट्टा पशु हो गए हैं  पशुओं को देख कर इधर से उधर भगाने का काम कर रहे हैं छुट्टा पशुओं को कोई इधर भगाता है कोई उधर भगाता है आखिर पशु जाए तो जाए कहां वर्तमान सरकार छुट्टा पशुओं के लिए जगह-जगह गौशाला बना करके रखा है फिर भी लोग गौशाला में न ले जाकर के लोग इधर-उधर जंगलों में छोड़ देते हैं इसी वजह से आज ढेर सारी संख्या में  पशु इधर-उधर घूम रहे हैं इसी वजह से किसान परेशान हो रहा है

पत्रकार मनोज कुमार की रिपोर्ट

In