छुट्टा पशुओं से किसान हो रहे परेशान

0
99

नसीरपुर/गाजीपुर जनपद के मनिहारी ब्लॉक अंतर्गत नसीरपुर ग्राम में छुट्टा पशुओं से यहां के किसान काफी परेशान हैं, इनकी परेशानी समझने वाला कोई नहीं है। गाजीपुर के जिलाअधिकारी ने कुछ दिन पहले आदेश जारी किया था, की सभी छुट्टा पशुओं को उनके आश्रय गृह में पकड़ कर पहुंचाया जाए, अगर कहीं भी छुट्टा पशु दिखाई देते हैं, तो वहां के संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई होगी। परंतु आप देख सकते हैं, कि छुट्टा पशु किस तरह से खेत में खड़ी फसल को बर्बाद कर रहे हैं। किसान पूरे दिन व रात में छुट्टा पशुओं को इधर से उधर भगाते रहते हैं, जिससे कि उनकी फसल बच सके परन्तु अधिकारीयों एवं कर्मचारियों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। इस क्षेत्र के किसानों का कहना है, कि हमने इसकी शिकायत प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराए गए फोन नंबरों पर करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। सरकार किसानों की आय दुगना करने की बात करती है, लेकिन यहां फसल ही बचाना मुश्किल हो गया है। अगर इन छुट्टा पशुओं की कोई व्यवस्था नहीं की गई, तो फसलों को बचाया नहीं जा सकता है और ऐसे में अनाज एवं आर्थिक तंगी से किसानों को जुझना पड़ेगा।

जय प्रकाश चंद्रा
ब्यूरो चीफ, के मास न्यूज, गाजीपुर

In