जंगली सुअरों से किसानों कि मक्का कि फसल हो रही बर्बाद

0
57

मानी कला/शाहगंज

किसानो को जहा  अन्नदाता कहा जाता है और किसान   कि मेहनत और लगन से जो अनाज पैदा होता है उससे लाखो का लोगो का पेट भरता है लेकिन फसल को लेकर किसान  हमेशा तरह तरह की समस्याओं से परेशान रहता है ।लेकिन  फिर भी वह कभी हार नहीं मानता ।  मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि विकासखण्ड शाहगंज (सोंधी) के अंतर्गत मानी कला में जंगली सुअर किसानों के लिए सिरदर्द बने है। और क्षेत्र के लोगों से जानकारी मिली है कि विगत दिनों लगभग एक दर्जन किसानों की मक्का कि फसल जंगली सुअरों ने बर्बाद कर दिया है। और जंगली सुअरों से फसल को बचाने के लिए अभी तक कोई खास तकनीक नही है। और न कोई दवा जो कि किसानों को जंगली सुअरों से छुटकारा दिला सके।

पत्रकार धर्मराज की रिपोर्ट

In