पुलिस के द्वारा किया गया सराहनीय कार्य पिता को मिली उसकी बेटी

0
17

अखंड नगर सुल्तानपुर
पुलिस के द्वारा एक सराहनीय कार्य किया गया जिसमें बेलवाई पुलिस चौकी के सिपाहियों द्वारा एक नाबालिक बच्ची को उसके पिताजी को सोपा गया। बच्ची नेहा यादव पुत्री जंग बहादुर यादव ग्राम लेवादा पोस्ट सैफाबाद तहसील पट्टी जिला प्रतापगढ़ की निवासिनी है जिसकी उम्र 12 वर्ष है जो कि उमाशंकर शिक्षण संस्थान ग्राम लेवादा देवसरा सैफाबाद तहसील पट्टी जिला प्रतापगढ़ की छात्रा है ।विद्यालय के प्रबंधक माननीय उमाशंकर यादव के अनुसार बच्ची
सुबह पौने आठ बजे विद्यालय में बैग रखकर बाहर निकली और वापस नहीं आयी मुझे जैसे ही सूचना मिली मैं बच्ची के पिता को सूचना दिया और बच्ची को ढूंढने में लग गए ।शाम को किसी तरीके से पता चला की बच्ची पुलिस चौकी बेलवाई में प्रशासन के द्वारा प्राप्त की गई है। प्रशासन के द्वारा बच्ची को बच्ची के पिता को बुलाकर को सुपुर्द किया गया। हम प्रशासन के इस अच्छे कार्य के सराहना करते हैं।
बच्ची को पाकर परिजन बहुत ही खुश हुए।
रिपोर्टिंग पुलिस चौकी बेलवाई थाना अखंड नगर सुल्तानपुर के
चौकी प्रभारी मा० कृष्णपाल सिंह, मा० अजय राजभर ,मा० शैलेश कुमार,मा० विवेक कनौजिया आदि के इस सराहनीय कार्य से परिजन बहुत प्रभावित हुए और आभार व्यक्त किया।

के मास न्यूज अखंड नगर सुल्तानपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

11 − ten =