स्वच्छता संकल्प के साथ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को किया गया याद..जन्मदिन पर जगह जगह आयोजित हुए कार्यक्रम

0
12

जलालपुर/अम्बेडकर नगर। राष्ट्रपिता के जन्मदिन पर उनको याद करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। नगर अध्यक्ष देवेश मिश्र के नेतृत्व में गांधी जयंती के अवसर पर यादव चौराहा पर स्थित तथागत बुद्ध एंव बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा की भाजपाइयों ने साफ सफाई किया। नगर महामंत्री एंव संयोजक विकाश निषाद के संयोजन में श्रमदान करते हुए सफाई के उपरांत पदाधिकारियों ने उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख त्रिभुवन ने बताया कि पीएम मोदी जी हमेशा देश हित, समाज हित, राष्ट्र हित के लिए सोचते हैं। स्वच्छता उनकी पहली प्राथमिकता है,साफ-सफाई कर लोगों को जागरूक करने का यह अभियान चलाया गया। पूर्व जिलाध्यक्ष राम प्रकाश यादव ने बताया कि मोदी जी का स्वभाव है कि वह निरंतर काम करते रहते हैं। मोदी जी कहते हैं कर्म ही धर्म है। आज उनके त्याग और समर्पण की ही देन है कि पूरा भारत बदल रहा है और आगे बढ़ रहा है।जिला मंत्री ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य है लोंगो को स्वच्छता के प्रति लोंगो को जागरूक करना। वहीं स्वच्छता ही सेवा अभियान” के तहत शहीद पार्क स्थल की जन-प्रतिनिधियों की उपस्थिति के साथ ईओ अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में सफाई के बाद शहीद स्मारक पर माल्यार्पण किया गया। ईओ अजय कुमार सिंह ने बताया कि स्वच्छ भारत अभियान सिर्फ साफ सफाई का कार्यक्रम ही नहीं है, इसका दायरा व्यापक रूप से बढ़ रहा है। अब स्वच्छता संपन्नता का नया रास्ता बन रही है। इस अवसर वरिष्ठ नेता शिवपूजन वर्मा,महेंद्र चौहान, सुरेश गुप्त,मानिक चंद सोनी, शीतल सोनी,बेचन पांडे, आनंद जायसवाल, अमित गुप्त, हरिओम सोनी, शिवनाथ त्रिपाठी, दीपचंद्र, उमेश, अनिल जायसवाल, विजय गुप्त, शिशु कुशवाहा, शरद जायसवाल, भागवती प्रसाद,नीरज मिश्र, कासिम हसन आदि मौजूद रहे।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

sixteen − three =