बेखौफ दबंगों ने बाजार से घर जा रहे युवक को जमकर मारा पीटा हालत गंभीर

0
389

अंबेडकर नगर। बेखौफ आधा दर्जन से अधिक लोगो ने बाजार से घर जा रहे युवक को जमकर मारा पीटा प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते सप्ताह गांव में आई बारात में आर्केस्टा देखते हुए उपजे विवाद ने गंभीर रूप धारण कर लिया बताया जा रहा है। उसी प्रकरण को लेकर पहले से घात लगाए बैठे आधा दर्जन से अधिक लोगो ने युवक को रोककर लाठी-डंडे से मारना पीटना शुरू कर दिया इतना मारा कि जब तक युवक बेहोश ना हो गया तब तक युवक को नहीं छोड़ा। अगल-बगल के लोगों ने चीख पुकार को सुनकर जब दौड़े तो हमलावर धमकी देते हुए भाग निकले घटना की सूचना पर पहुंची कटका थाने की पुलिस ने घायल युवक को मेडिकल हेतु सीएचसी सेमरा भेजा जहां के चिकित्सकों ने युवक की हालत को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रिफर कर दिया। राहत नहीं मिली तो परिजन ने घायल युवक को जलालपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर इलाज चल रहा है। घायल युवक अनूप कुमार के भाई अमित कुमार विश्वकर्मा पुत्र राम प्रताप निवासी ग्राम अजमलपुर थाना कटका जनपद अंबेडकरनगर ने कटका थाने की पुलिस को सौंपी तहरीर में कहा है कि मेरा भाई अनूप कुमार विश्वकर्मा पुत्र राम प्रताप विश्वकर्मा जो शाम लगभग 8:00 बजे के आसपास कटका बाजार से घर आ रहा था। अजमलपुर प्राथमिक विद्यालय के परिसर में बने सामुदायिक शौचालय में घात लगाकर पहले से छिपे लाठी-डंडे से लैस होकर हमलावर अनुप को देख कर रोके और ताबड़तोड़ लाठी-डंडे इत्यादि से बेदर्द मारना पीटना शुरू कर दिया। युवक को गंभीर चोट आने से बेहोश हो गया जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को सीएससी भेजकर चिकित्सीय परीक्षण जहां पर वहां की चिकित्सकों ने हालत को नाजुक देखते हुए जनपद अंबेडकर नगर के जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया । पुलिस ने तहरीर के मुताबिक 10 नामजद मे आशुतोष ,प्रवीण कुमार,जंत्री प्रसाद,शुभम,आनंद सेन, विक्रमाजीत,पमपम,अनिल,सर्वेश,लक्ष्मी के विरुद्ध अपराध संख्या 83/2022 धारा 147,148,325,323,307,504,506 समेत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिसिया कार्यवाही शुरू कर दी है।थाना प्रभारी संत कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

In