बेखौफ चोरों ने रात में घरों में घुस कर की चोरी

0
152

 

कादीपुर/सुलतानपुर

सुलतानपुर जिले के दोस्तपुर थाना अन्तर्गत बनी अलहदादपुर में आज दिनांक 27/03/2023 को बीती रात को बेखौफ चोरों ने दो घरों को निशाना बनाया। बेखौफ चोरों ने दोस्तपुर थाना क्षेत्र के बनी अलहदादपुर गांव में दो घर के अंदर घुस कर कमरो में सो रहे परिजनों के कमरों में बाहर से कुंडी लगा कर बेखौफ होकर घटना को अंजाम दिया। जिसमें दोनों घरो से लगभग लाखों के जेवरात व नकदी पर हाथ साफ कर दिया जिसमें एक घर में खटपट की आवाज पर नींद से जागे परिजन को भनक लगते ही चोर फरार हो गए। जिससे सुबह घर से दूर खेत मे पड़े बॉक्स मिले जिसमें देखा गया कि सारे सामान बिखरे पड़े मिले। जिस घर में चोरी हुई उस घर के पास लगे सीसी टीवी कैमरे में चोरों का फुटेज पुलिस खगाल रही है और जिसमें चोरों की संदिग्धों की तस्वीरें कैमरे में कैद हुई है जिसकी जाँच में पुलिस जुटी हुई है। इस थाना क्षेत्र में लगातार चोरी होने से क्षेत्र वासियों के लोग डरे और सहमे हुए है जिससे इसी तरह की और भी घटनाओं डर लगातार बना हुआ है।

के मास न्यूज पत्रकार अशोक कुमार
कादीपुर सुलतानपुर

In