अंबेडकर नगर
जैतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बेरमा निवासी पीड़ित मिथुन ने आरोप लगाया कि विपक्षी पंचदेव पुत्र रामअवतार विखलाल पुत्र रामजीत अमलेश पुत्र बिखलाल ने 24 मई 2023 को सुबह करीब 11:00 बजे जमीनी विवाद को लेकर विपक्षियों ने चाचा के लड़के आदित्य कुमार को मां बहन की भद्दी भद्दी गाली देने लगे मना करने पर मारने पीटने लगे । शोर सुनकर पीड़ित बीच-बचाव करने गया तो हमको भी बुरी तरह से मारे पीटे
मारपीट में आदित्य के चेहरे पर गम्भीर चोटे आई हैं।मारपीट की सूचना पुलिस को दी गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। एफआईआर तक नही दर्ज की गई बल्कि एनसीआर दर्ज किया गया और पुलिस घटनास्थल पर भी नहीं पहुंची । अब पीड़ित न्याय के लिए दर दर भटक रहा है। इस प्रकरण में जब थाना प्रभारी से टेलीफोन से बात हुई तो थानाध्यक्ष ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है ।